Celebrations!

AWGP – Bay area chapter had a successful “Sports Day “and Holi Celebration with all the Volunteers, BSS kids and their parents.

Sport day event brought together 50 kids, 60 parents and AWGP volunteers. All the kids who attend the BSS were divided into different groups based on the classes they take in BSS. All groups were assigned to their respected teachers. Teachers gave instructions and rules guidelines to the kids.

Kids were very excited and were happily participating in all the games, Elders were there to cheer up the kids. Kids participated in running race, spoon race, tree pose, longest omkar, hopping on one leg.

होली और वार्षिक खेल-कूद दिवस का आयोजन फाल्गुन मास, तिथि त्रयोदशी, रविवार (March 20th, 2016) को होना निश्चित हुआ, लगभग उसी समय से मौसम ने आँख मिचौली खेलना प्रारम्भ कर दिया, कभी शनिवार को वर्षा के संकेत तो कभी रविवार को।

रविवार को वर्षा, कैसे कार्यक्रम संभव होगा, आयोजन पूर्णतया बाहर होना था इसलिए आयोजनकर्ताओं के ह्रदय एक अजीब सी अनिश्चितता से धड़कने लगते, साथ एक अजीब सी आशा और विश्वास कि जहाँ गुरुदेव की सूक्ष्म उपस्थिति और माँ गायत्री का वरदहस्त हो तो कैसी अनिश्चितता। बस फिर क्या, तन और मन दोनों जुट गये आयोजन को सफल बनाने।

स्वयंसेवक अपने आप आगे आ गये , कार्यों का निर्धारण हो गया, स्पर्धाओं का चयन और रंगो के चुनाव का उत्तरदायित्व माताअों एवं बहनों ने ले लिया, बच्चों को चार समूह में विभक्त कर दिया गया ताकि स्पर्धा रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनी रहे । जहाँ इतना सब कुछ हो रहा हो और भोजन की व्यवस्था न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। निश्चय हुआ कि प्रत्येक परिवार सामूहिक भोजन हेतू एक व्यंजन लायेगा , इस प्रकार नाना भाँति के व्यंजनों की व्यवस्था सरलता से हो जायेगी।

अंततः आयोजन का दिन आ पहुँचा, सूर्यदेव क्षितिज मे थोड़ा ऊपर तक आ गये थे, मानो मंद मंद मुस्कुरा रहे हों और कह रहे हों चिंता की कोई बात नही इंद्रदेव अपने साथ हैं।

धीमी धीमी बहती बयार के बीच गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। स्वयंसेवकों ने आयोजन की कमान अपने हाथ मे ले ली और देखते ही देखते वातवरण उत्साह और उमंग से भर गया ।

सर्वप्रथम समूह एक के बच्चों ने दौड़ लगाई, नन्हें मुन्नों को सरपट सरपट दौड़ते देख सभी चेहरे प्रसन्नता से भर गये, तत्पश्चात बच्चों ने चषकों का ढेर लगाया, ये उनकी ध्यान और समन्वयव की परीक्षा थी, माता - पिता अपने पुत्र, पुत्रियों की कुशलता देखकर आश्चर्यचकित हुये बिना नही रह पाये।

Kids participating in running race, they were given instructions about the finish line. It was really fun as young kids were very enthusiastic to win. Another game was to stack the cups in the fastest time- that was test to their concentration.


समूह दो के बच्चों ने पहले जलेबी दौड़ लगायी, जलेबी दौड़ मे कुशलता दौड़ने से ज्यादा अंत मे जलेबी को मुख से पकड़ने की होती है, बच्चों का जलेबी पकड़ने का प्रयास बहुत ही रोचक था और जब जलेबी मुख मे आ गयी फिर तो मानो पूरा साम्रज्य ही पा लिया हो बच्चों ने । अब बारी थी चम्मच-टमाटर दौड़ की जो संतुलन की परख है, जो जितना संतुलित वो उतनी ही शीघ्र लक्ष्य पा लेगा । बच्चों का संतुलन प्रशंसनीय और सराहनीय था।

Group-1 participated in Tomato-Spoon race- kids were allowed to do little practice session, teachers gave instruction about the distance & game rules. It was indeed a tough game as they have to keep their focus and balance the spoon as well as speed to win. Group 3- Kids were asked to do freezing dance and spoon race with tomato.

समूह चार के प्रतियोगियों ने पहले लँगड़ी दौड़ लगायी और उसके उपरान्त एक पैर पर खड़े होकर संतुलन का प्रदर्शन किया । सभी का उत्साह और प्रयास उमंग से परिपूर्ण था।

Kids were asked to do Longest-Tree-Pose (Yogasan) - this was a test to their focus and strength and hopping on one leg, it was a test to their strength

बड़े भी बच्चों से पीछे नही रहे, महिलाओं ने जहाँ खिंचाव के व्यायाम किये तो पुरुषों ने उठक बैठक लगायी और वातावरण को उल्लास से भर दिया।

We finished the sport day with giving AWGP medals and certificates to the winner kids. Our senior AWGP volunteers motivated kids to take time on daily basis for the physical fitness. Consolation prizes were given to all the participants.

बच्चों की प्रतिभा और प्रतिभागिता को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। स्पर्धायें ख़त्म हुईं और समाप्त हुयी भोजन की प्रतीक्षा, भगवान को समर्पण के बाद सबने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया, विचारों का आदान प्रदान किया , चेहरों पर ख़ुशी और अधरों पर मुस्कान चारो ओर थी , सभी व्यस्त और मस्त थे।

भोजोनोपरांत सभी को रंग खेलना था, इसी बीच इंद्रदेव ने सोचा थोड़ी चुटकी ले ली जाये, उन्होंने मेघों को कुछ क्षणों के लिए बरसने के लिए बोल दिया , परन्तु लोग डटे रहे, होली का अवसर और बिना रंगों के, ऐसा कैसे।

अंततः इंद्रदेव भी बोले होली की हार्दिक शुभकामनायें, सबने हर्षोल्लास के साथ रंगों के उत्सव का आनंद उठाया, क्या बच्चे क्या बड़े, क्या दादा क्या पोता, तीनो पीढ़ियों ने होली का आनंद उठाया और कामना की सबके जीवन में रंग बना रहे, प्रेम का, सौहार्द का, उन्नति का, प्रगति का।


Now the time was to celebrate Holi-Festival of colors. Indian is a land of festival and Holi is one of the most famous and unique festivals from India. It was full of Gulal and laughs. These festivals bring chances to interact with each other and spread love. AWGP bay area celebrates all the festivals and Holi was another successful celebration of early 2016.

बच्चे संस्कारी बने, बड़े गायत्री त्रिपदा आस्तिकता, आध्यात्मिकता, धार्मिकता को जीवन में उतारें, इसी कामना के साथ अगली बाल संस्कारशाला में मिलने हेतु सब विसर्जित हुये।

जहाँ गुरुदेव की छाया हो, गुरुमाता का आशीर्वाद।

कार्य सभी पूरे होते, जब जब लें माँ गायत्री का नाम॥