भारत में अडानी ग्रुप और विकास आज एक दोनों के समानार्थी है। कमर्शियल डेवलपमेंट के साथ सोशल डेवलपमेंट की जो मिसाल अडानी ग्रुप ने प्रस्तुत की है वह अनुकरणीय है। अलग अलग परियोजना के द्वारा देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे रहे अडानी ग्रुप ने एक विशेष प्रोजेक्ट अडानी धारावी की भी शुरुआत की है। इसके माध्यम से धारावी स्लम एरिया को एक मॉडर्न सिटी के रूप में परिवर्तित किया जाएगा जो अपने आप में विकास की एक खास यात्रा होगी। अडानी धारावी से धारावी के लोगों को न केवल रहने के लिए स्वच्छ और सुविधापूर्ण माहौल मिलेगा बल्कि उनके जीवन स्तर में कई फीसदी बेहतर बदलाव होगा।
अडानी ग्रुप देश के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ सुदूर आदिवासी इलाकों में भी सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से
देश के अलग अलग राज्यों में कई प्रकार के सोशल कॉज प्रोजेक्ट चला रहा है। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के साथ ही अडानी धारावी प्रोजेक्ट के द्वारा अब मेट्रो सिटी मुंबई के अंतर्गत आने वाले धारावी को भी विकसित करने का जिम्मा उठाया है। महानगर के करीब होने के बावजूद भी आज तक धारावी में दैनिक मूलभूत सुविधाएँ भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। साथ ही यहाँ न रोजगार के उचित अवसर है न व्यापार की बेहतर संभावनाएँ और लोगों का जीवन स्तर भी बेहद निम्न है। इसी परिस्थित को सुधारने और धारावी को भी मुंबई और अन्य शहरों जैसा स्वरुप देने के लिए अडानी ग्रुप ने अडानी धारावी प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।
अडानी धारावी के अंतर्गत धारावी को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ एक मॉडर्न सिटी के रूप डेवलप किया जाएगा। ह्यूमन सेंट्रिक प्रोजेक्ट के रूप में इसकी डेवलपमेंट प्लांनिग तैयार की गई है जिससे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए हर प्रकार के कदम उठाए जाएंगे।
स्टेट-ऑफ़-आर्ट मेथड द्वारा विश्व के अब तक के सबसे बड़े अर्बन रिसेटलमेंट और रिजनेरशन प्रोजेक्ट अडानी धारावी का मिशन स्टैण्डर्ड ऑफ़ लिविंग को बेहतर बनाने के लिए धारावी क्षेत्र में आवासीय, रोजगार, दैनिक सुविधा, संसाधन, शिक्षा और व्यापार को विकसित करना है। धारावी में आर एन्ड डी सेंटर (रिसर्च एवं डेवलपमेंट), डाटा सेंटर, एमएसएमई (माइक्रो, स्माॅल और मिडियम इंटरप्राइजेज) हेल्प डेस्क, डिजिटल कॉमर्स जैसे करियर विकल्प का भी विकास अडानी धारावी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा, ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार मिले। साथ ही महिलाओं और अन्य नागरिकों को स्वरोजगार के लिए तैयार करना भी इस योजना का हिस्सा है।
इसके अलावा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए भी विशेष काम इस प्रोजेक्ट में किए जाएंगे। अडानी ग्रुप देश भर में शिक्षा को सुलभ और सर्वोच्च बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट चला रही है। इस उद्योग समूह का मानना है कि आने वाली पीढ़ी के शिक्षित होने से ही इस देश का स्वर्णिम भविष्य तय होगा। देश के अन्य बच्चों की तरह अडानी ग्रुप आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को एडवांस और स्मार्ट एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। अडानी विद्या मंदिर, अडानी विद्या निकेतन, ज्ञानोदय, आमची शाला, आदर्श शाला जैसे प्रोजेक्ट से अडानी ग्रुप लंबे समय से स्कूली शिक्षा को बेहतर बना रहा है। अडानी धारावी के माध्यम से धारावी में भी बच्चों को उच्च शिक्षा देने की योजना है, जिसमें उनको आने वाले समय की माँग और इंडस्ट्रीज के मानकों के अनुसार प्रोफेशनल एजुकेशन मिले जो उनके लिए लाभदायक सिद्ध हो ।
अडानी धारावी प्रोजेक्ट में धारावी के सांस्कृतिक और प्राकृतिक माहौल को सहेजते हुए सभी विकास कार्य होंगे। क्षेत्र की कल्चरल ब्यूटी को जिन्दा रखते हुए ही हर प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य डेवलपमेंट किया जाएगा जिससे लोगों को धारावी के माहौल से दूर न होना पड़े।
भारत के जिस सामर्थ्य, सोच और सम्पन्नता की आज विश्व के हर बड़े मंच पर चर्चा हो रही है वह हर भारत वासी के लिए गर्व का विषय है। हम आज अपनी सूझबूझ और शक्ति से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर भारत ने जो पहचान आज बनाई है उसमें बरसों की और करोड़ों लोगों की मेहनत शामिल है। इन सब योगदानों में अडानी ग्रुप का योगदान भी मायने रखता है, क्यूँकि इसमें अडानी ग्रुप से जुड़े लाखों भारतीयों का परिश्रम मिला हुआ है।
इंडस्ट्रियल ग्रोथ के साथ सामाजिक स्तर पर जो विकास आज देश में हुआ है उसमें अडानी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट का सुफल समाहित है। इसी क्रम को आगे ले जाने के लिए अडानी धारावी की परियोजना को अब अडानी ग्रुप ज़मीन पर उतारने की तैयारी में है। अडानी धारावी से एक बहुत बड़ा और सुन्दर बदलाव धारावी के साथ देश में होगा जो एक उदाहरण के रूप में स्थापित होगा। अडानी ग्रुप की इस नई सोच के इंप्लेमेंटशन से देश भर की स्लम बस्तियों के सुधार की नई दिशा मिलेगी और हम आश्वस्त होंगे कि धीरे धीरे देश के सारे स्लम एरिया एक मॉडर्न सिटी के रूप में नई पहचान बनाएंगे। अडानी धारावी एक शुरुआत है ऐसे पिछड़े इलाकों में रहने वाले नागरिकों को देश के अन्य नागरिकों के जैसा जीवन देने की, उनके सामर्थ्य को सम्मान देने की और उन्हें देश की उन्नति में बराबरी से साथ लेकर चलने की।