Shala Darpan? शालादर्पण क्या है। - Shala Darpan School Login

Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान सरकार के द्वारा Shala Darpan Rajasthan नाम से पोर्टल का विकास किया गया है इस पोर्टल के जरिए आप Shala Darpan School login ,Teacher ,Staff ,Student Details और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Shala Darpan Rajasthan भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है जो सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के माता-पिता को मोबाइल एक्सेस और ऑनलाइन का एक्सेस देता है जिसके बदौलत माता-पिता अपने बच्चों और स्कूल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाते हैं । आज के इस आर्टिकल की सहायता से आप Shala Darpan Rajasthan Portal से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।

SHALADARPAN RAJASTHAN PORTAL

Shala Darpan Rajasthan सरकार के द्वारा शुरू किया गया है कि ऐसा पोर्टल है जिस पर राजस्थान शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है । Shala Darpan Rajasthan Portal का संचालन शिक्षा विभाग कि राजस्थान परिषद के द्वारा किया जाता है ।

Shala Darpan Portal पर राजस्थान में मौजूद सभी सरकारी स्कूल, छात्र, शिक्षक, स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा कार्यालय और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी Web portal पर अपलोड की जाती है जिसे नागरिक जब चाहे rajshaladarpan.nic.in के द्वारा देखा जा हैं ।

SHALA DARPAN RAJASTHAN PORTAL के मुख्य उद्देश्य

    • Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से उपलब्ध कराना है ।
    • shaladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, छात्रों ,शिक्षकों ,स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा से संबंधित सभी कार्यक्रम की जानकारी मौजूद होती है ।
    • Shala Darpan Portal पर प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल ,स्टूडेंट्स एकेडमी इत्यादि की संपूर्ण जानकारी और पूरा डाटा लाइव होता है ।
    • Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in माध्यम से राजस्थान के लोक शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को देश के किसी भी कोने से देख सकते हैं ।
    • सरकार की इस उपकरण का उद्देश्य शिक्षा विभाग को और ऊपर लेकर जाना साथ ही प्रौद्योगिकी को शिक्षा को साथ जोड़कर और बेहतर बनाना है ।
    • shaladarpan portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें शिक्षा के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता ना हो ।
Shala Darpan School Login

SHALA DARPAN RAJASTHAN PORTAL HIGHLIGHTS

योजना का नाम

शाला दर्पण राजस्थान

लांच किया गया

राजस्थान सरकार के द्वारा

संबंधित विभाग

Government of Rajasthan School Education Department Rajasthan Council of School Education

राज्य

राजस्थान

उद्देश्य

राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना

लाभ

राज्य के सभी छात्र ,सभी स्कूल, सभी शिक्षक और सभी शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सटीक जानकारी पहुंचाना ।

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

SHALADARPAN PORTAL के लाभ

वैसे तो शिक्षा सभी की उन्नति और प्रगति के लिए अनिवार्य मापदंडों में से हैं ऐसे में शिक्षा से संबंधित और इसके विभाग से संबंधित जानकारी भी होना काफी ज्यादा अनिवार्य है , वैसे तो Sala Darpan Portal Rajasthan के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन इनमें से कुछ मुख्य लाभ की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।

    • शाला दर्पण योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक उठा सकते हैं जो शिक्षा की जानकारी या अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को इच्छुक हैं ।
    • शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा और सरकारी स्कूलों से संबंधित हर एक जानकारी पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करानी है ।
    • rajshaladarpan.nic.in Portal पर शिक्षा से संबंधित सभी विभाग की जानकारी और संबंधित डेटाबेस को मैनेज किया जाता है ।
    • शाला दर्पण वेब पोर्टल की सहायता से राजस्थान के लोग स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी कहीं से भी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
    • इस पोर्टल की सहायता से लोगों को सटीक और सही जानकारी बहुत ही कम समय में उपलब्ध होगी ।

SHALADARPAN LOGIN कैसे करते हैं ?

    • सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जानी होगी , rajshaladarpan.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
    • rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
    • Home Page पर आपको log in ( shala darpan Login ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा । shaladarpan login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है
    • यहां पर आपके सामने Login page खुल कर आ चुका है इस पेज में आपको User Name ,Password ,Captcha Code दर्ज करना होगा और shaladarpan login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
    • इस प्रकार से आप shaladarpan login कर शिक्षा विभाग और अपने विद्यालय संबंधित सभी जानकारी और कार्य प्राप्त कर सकते हैं ।

SHALA DARPAN SCHOOL SEARCH

अगर आप Shala Darpan पर लिस्टेड स्कूल को सर्च करना चाहते हैं तो इसका भी आप्शन उपलब्ध कराया गया है ।

Shala Darpan School Search करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन का पालन ध्यानपूर्वक करें ।

    • सबसे पहले दिए गए http://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/CitizenCorner/SchoolSearch.aspx लिंक पर क्लिक करें ।
    • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा यहां दिखाया गया ।

SHALA DARPAN SCHOOL IN RAJASTHAN

अगर आप राजस्थान में मौजूद हर प्रकार की स्कूल की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन मौजूद कराया गया है ।

    • सबसे पहले आपको shaladarpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा , rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
    • Home Page पर Menu bar में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इस में चौथे नंबर का ऑप्शन Schools in Rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।

SHALA DARPAN-राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल की मॉनीटरिंग के लिए शाला दर्पण RAJRMSA SHALA DARPAN तैयार किया है। इस RAJRMSA SHALA DARPAN के माध्यम से स्कूलों की निगरानी की जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों व संस्था प्रधानों की मनमानी पर अंकुश लगने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में भी सुधार होगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल की मॉनीटरिंग के लिए शाला दर्पण एजुकेशन पोर्टल RAJRMSA SHALA DARPAN तैयार किया था।

TEPS TO LOGIN INTO SHALA DARPAN PORTAL

    • CLICK THE LINK BELOW
    • CLICK LOGIN BUTTON FOR DIRECT LOGIN PAGE
    • CLICK OFFICIAL WEBSITE BUTTON FOR RAJRMSA SHALA DARPAN HOME PAGE
    • AFTER YOU WILL BE REDIRECTED TO THE OFFICIAL SHALA DARPAN WEBSITE

SHALA DARPAN LOGIN- SHALADARPAN.IN

SHALA DARPAN PORTAL

राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल की मॉनीटरिंग के लिए शाला दर्पणSHALA DARPAN PORTAL तैयार किया है। इस RAJRMSA SHALA DARPAN के माध्यम से स्कूलों की निगरानी की जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों व संस्था प्रधानों की मनमानी पर अंकुश लगने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में भी सुधार होगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल की मॉनीटरिंग के लिए शाला दर्पण एजुकेशन पोर्टलSHALA DARPAN PORTAL तैयार किया था।

SHALA DARPAN INTERNSHIP

SHALA DARPAN INTERNSHIP – LATEST NEWS REGARDING SHALA DARPAN INTERNSHIP

HOW TO UPDATE SCHOOL NAME ON SHALA DARPAN | SHALA DARPAN पर SCHOOL का नाम कैसे रखें

शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय के नाम में एकरूपता / सही / मानक नाम इन्द्राज करने के संबंध में :-

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शालादर्पण पोर्टल पर वर्तमान में चल रहे विद्यालय के नाम का इन्द्राज । सभी संस्था प्रधान अपने स्तर पर स्वविवेक से करते हुए कैपिटल या स्माल लैटर में / शॉर्ट रूप में / आदर्श या । उत्कृष्ट का उपयोग करते हुए विभिन्न तरह से प्रविष्ट करते है जिससे विद्यालयों के नामों में विसंगति दिखाई । देती है । अतः इस हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय टैब ( विद्यालय लॉगिन करते ही मुख्य स्क्रीन पर भी प्रदर्शित ) में नामकरण को दुरूस्त / सही / मानक रूप में प्रदर्शित करने के लिए मॉड्यूल बनाकर प्रासंगिक पत्र द्वारा विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए थे , जिसमें विद्यालय का नाम यथाशीघ्र अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया था.

शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय नाम अपडेट मॉडयूल के द्वारा नाम को अपडेट करने के निर्देश उपरान्त भी काफी संख्या में विद्यालयों द्वारा विद्यालय का नाम अपडेट नहीं किया गया है । शालादर्पण पोर्टल पर नाम । अपडेट मॉडयूल द्वारा विद्यालयों के नाम अपडेट नहीं करने वाले विद्यालयों की सूचना जिलेवार इस पत्र के साथ । संलग्न कर पुनः निर्देशित किया जाता है कि विभागीय निर्देशों की पालना करते हुए तीन दिवस में विद्यालय का नाम अपडेट किया जाना सुनिश्चित किया जावे.

8th BOARD EXAM 2020 RELATED GUIDELINES | 8वीं बोर्ड 2020 हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता पत्र परीक्षा 2020 कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2020 हेतु आवश्यक दिशा निर्देश हुए जारी.

सामान्य दिशा निर्देश :-

    1. परीक्षा का नाम ‘ प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा , 2020 ‘ ( Elementary Education Completion Certificate Examination , 2020 ) होगा
    2. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सी . बी . एस . ई . ) पैटर्न के विद्यालयों को छोड़ कर राज्य के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालयों ( हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम ) में अध्ययनरत कक्षा 8 के समस्त विद्यार्थियों का परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा । इन समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों का यह दायित्व होगा कि वे इस परीक्षा हेतु अपने विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8 के समस्त विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाएँ । कक्षा आठ के लिए यह परीक्षा वार्षिक परीक्षा होगी । इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर पर किसी प्रकार की अन्य परीक्षा नही ली जावेगी
    3. नेत्रहीन एवं मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा , 2020 में भाग लेना वैकल्पिक रहेगा
    4. अजमेर शहर में संचालित 3 उर्दू माध्यम के विद्यालयों – रा . उ . प्रा . वि . , बड़बाव , रा . उ . प्रा . वि . , तारागढ़ एवं रा . बा . उ . प्रा . वि . अन्दरकोट के कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भी उक्त परीक्षा में भाग लेना वैकल्पिक रहेगा
    5. उपस्थिति एवं उसकी गणना – कक्षा 8 में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश लेने की तिथि से प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के तैयारी अवकाश से पूर्व दिवस तक न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति का होना अनिवार्य है । संस्था प्रधानों द्वारा विद्यार्थियों की रूग्णता अथवा अन्य युक्तियुक्त कारणों के आधार पर विवेकानुसार । उपस्थिति में दस प्रतिशत तक की छूट दी जा सकेगी
    6. परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण घोषित नही किया जाएगा अपितु प्रत्येक विषय में 5 पॉइन्ट स्केल के आधार पर ग्रेड प्रदान की जाएगी और सभी विषयों में प्राप्त ग्रेडिंग के आधार पर ओवर ऑल ग्रेडिंग दी जाएगी । इसमें सी . जी . पी . ए . का प्रावधान नहीं होगा
    7. परीक्षा हेतु विद्यार्थियों से कोई शुल्क नही लिया जावेंगा
    8. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रत्येक विषय का प्रश्न – पत्र 100 अंको का होगा , जिसमें 20 अंक सत्रांक हेतु एवं 80 अंक प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु निर्धारित हैं । सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक प्रथम परख , द्वितीय परख , अर्द्धवार्षिक परीक्षा , तृतीय परख , अन्य शैक्षिक व्यक्तिगत गुण , अभिवत्ति आधारित गतिविधियों आदि के लिए आगे अंकित तालिका के अनुसार निर्धारित होंगे
    9. CCE संचालित विद्यालयों में सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक SA – 1 , SA – 2 , अन्य शैक्षिक व्यक्तिगत गुण , अभिवृत्ति आधारित गतिविधियों आदि के लिए आगामी पृष्ठ पर अंकित तालिका के अनुसार निर्धारित होंगे । उपस्थिति के अंक निम्नानुसार निर्धारित होंगे

65 से 75 प्रतिशत उपस्थिति – 3 अंक

76 से 85 प्रतिशत उपस्थिति – 4 अंक

86 से 100 प्रतिशत उपस्थिति – 5 अंक

MEDICAL LEAVE FOR GOVERNMENT EMPLOYEE | सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा अवकाश

सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा अवकाश के बारे में आज हम बात करेंगे. एक और बात अवकाश अधिकार नही है यह एक सुविधा है.

सक्षम अधिकारी द्वारा प्राधिकृत चिकित्सक के प्रमाण पत्र के आधार पर कर्मचारी को चिकित्सा अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। प्राधिकृत चिकित्सक शब्द में राजकीय चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक, औषधालय में नियुक्त वैद्य आदि सामिल है.

यदि कर्मचारी जहाँ बीमार पड़ा है, वहाँ कोई प्राधिकृत चिकित्सक अथवा वैद्य नहीं हो अर्थात् कोई राजकीय चिकित्सालय अथवा औषधालय नहीं है अथवा उसमे चिकित्सक नहीं है तो उस स्थान पर स्थित पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी के प्रमाण पत्र के आधार पर चिकित्सा अवकाश अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है, किन्तु ऐसे प्रमाण पत्र में चिकित्सा व्यवसायी का पंजीयन क्रमांक अवश्य अंकित होना चाहिये. (नियम 76)

एक राज्य कर्मचारी जिसने चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर अवकाश स्वीकृत कराया है, अपने कर्तव्य पर तब तक उपस्थित नहीं हो सकता है, जब तक वह स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र (आरोग्य प्रमाण पत्र) निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत नहीं कर देता है. ( नियम 83)

चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी हेतु सक्षम अधिकारी :-

चिकित्सा विभाग के आदेश क्रमांक-.प.1625/एम ग्रुप 1/94, दिनांक-08.01.98 द्वारा विभिन्न अवधि के लिये चिकित्सा अवकाश हेतु चिकित्सा अधिकारी निम्न प्रकार प्राधिकृत किये गये हैं-

    • किसी बहिरंग रोगी (आउट डोर पेशेंट) को अधिकतम 15 दिन की अवधि हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र किसी भी चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया जा सकेगा.
    • 30 दिवस तक का चिकित्सा प्रमाण-पत्र वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी/कनिष्ठ विशेषज्ञ/सहायक आचार्य अथवा इसके ऊपर के अधिकारी देने के लिये सक्षम होंगे
    • 45 दिवस तक वरिष्ठ विशेषज्ञ पी.एम.ओ./एसोसिएट प्रोफेसर/प्रोफेसर एवं क्रम सं. 2 में वर्णित अधिकारी यदि प्रमाण पत्र सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक द्वारा प्रमाणित किया हुआ हो
    • 45 दिवस से अधिक अवधि हेतु चिकित्सा प्रमाण-पत्र केवल मेडिकल बोर्ड देगा

अनुमोदित निजी चिकित्सालय के चिकित्सक चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निम्नानुसार अधिकृत है (आदेश क्रमांक प 16(25) एम ई/1-1/1994 दिनांक 18.5.2012)-

    • 15 दिवस के लिये – चिकित्सा परामर्शदाता
    • 30 दिवस तक – वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता
    • 45 दिवस तक – वरिष्ठ विषय विशेषज्ञ
    • 45 दिवस से अधिक- मेडिकल बोर्ड
    • होम्योपैथिक चिकित्सक 15 दिवस के लिए चिकित्सा प्रमाण-पत्र दे सकते हैं

चिकित्सा प्रमाण हेतु सक्षम आयुर्वेद अधिकारी

    • किसी बहिरंग रोगी को चिकित्सक 15 दिन की अवधि के लिए
    • 15 दिवस के पश्चात् पुनः 7-दिन की अवधि के लिये विभागीय चिकित्सक सक्षम होगा
    • 29 दिवस से 45 दिन की अवधि के लिए रोग प्रमाण-पत्र “अ” श्रेणी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक/जिला आयुर्वेद अधिकारी/सहायक निदेशक/समकक्ष अधिकारी अथवा अन्य उच्च अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा, जिसमें मूल अवधि भी सामिल होगी
    • 45 दिवस से अधिक अवधि के लिये चिकित्सा प्रमाण-पत्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति (मेडिकल बोर्ड आयुर्वेद) द्वारा दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य परीक्षण समिति में निम्नलिखित सदस्य होंगे –
    1. जिला आयुर्वेद अधिकारी/सहायक निदेशक/प्रभारी रसायन शालाएँ अथवा समकक्ष अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारी (आयुर्वेद)
    2. संबंधित जिले स्थित “अ” श्रेणी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक संयोजक
    3. दो चिकित्सक (अध्यक्ष की सहमति से) आवश्यकता होने पर महिला चिकित्सक सदस्य
    • अन्तरंग रोगी के सम्बन्ध में 30 दिन से अधिक के चिकित्सा प्रमाण पत्र हेतु आयुर्वेद ‘अ’ श्रेणी चिकित्सालय के प्रभारी के प्रति हस्ताक्षर आवश्यक होंगे

ARDH VETAN KYA HAI | अर्द्ध वेतन क्या है

परतयेक राज्य सरकारी कर्मचारी के लिए अवकाशों की जानकारी होना जरुरी है. यहाँ एक बात समझना जरुरी है कि अवकाश अधिकार नहीं है.

    • चिकित्सा कारणों के आधार पर एक वित्तीय वर्ष (FINANCIAL YEAR)में किसी कर्मचारी के खाते में 20 अर्ध वेतन अवकाश देय होता है. (financial year = 1 April – 31 March)
    • कर्मचारी अपनी सुविधा अनुरूप इन अर्ध वेतन अवकाश को पूर्ण अवकाश(Commuted Leave )में परिवर्तित कर सकता है.
    • एक कर्मचारी अपने सेवाकाल में अधीकतम 480 अर्ध वेतन अवकाश को रूपांतरित अवकाश में परिवातित कर सकता है.
    • विशेष मामलो में यदि कर्मचारी के खाते में किसी भी प्रकार का अर्ध वेतन अवकाश बकाया नहीं है तो कर्मचारी को अदेय अवकाश का लाभ दिया जा सकता है.

अदेय अवकाश- ऐसा अवकाश सक्षम अधिकारी द्वारा तभी स्वीकृत किया जाता है जब कर्मचारी की स्थिति चिकित्सा दृष्टिकोण से सही नहीं है l अदेय अवकाश अधिकतम 360 अर्ध वेतन अवकाश तक स्वीकृत होता है.

    • नियम ९३ (ए) टी बी के मामलों में (पुलिस सेवा) यदि कर्मचारी के खाते में किसी प्रकार का अवकाश शेष नहीं है तो 360 अर्ध वेतन अवकाश उसके खाते में अग्रिम रूप से जमा कर दिया जाता है.
    • यदि कोई कर्मचारी सार्वजनिक हित में पाठ्यक्रम करे तो उस के अवकाश खाते में एच पी एल की बकाया स्थिति को ध्यान में रखते हुए 180 दिन की एच पी एल स्वीकृत होगी.

HOW TO RESIE AN IMAGE FOR SHAA DARPAN IN MOBILE | मोबाइल में SHALA DARPAN के लिए इमेज का आकार कैसे बदलें

मोबाइल में SHALA DARPAN के लिए इमेज का आकार बदलना बहुत जरुरी है कभी कभी इसमें आ जाता है की 200 KB से ज्यादा की फोटो नहीं होने चाहिए या 20 KB तक की होनी चाहिए इस लिए आज हम जानेंगे की फोटो का साइज मोबाइल से कैसे बदलें. हम यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते है ऑफलाइन वाला थोड़ा इजी रहेगा इसलिए मैं आपको ऑफलाइन वाला बता रहा हूँ. इसके लिए सबसे पहले आपको PLAY STORE में जाना है वहां जाने क बात आप सर्च में सर्च करेंगे PHOTO RESIZER. आपको वहां बोहोत सारे ऍप मिल जायेंगे आप कोई सा भी कर सकते हैं लेकिन मेरे अनुसार एक एप्प के निचे लिखा होगा XLLUSION वह वाला डाउनलोड करना है. डाउनलोड करने के बाद उस एप्प को ओपन कर दीजिये. जैसे ही आप एप्प को ओपन कर्नेगे तोह आपको उसमे वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप स्कैन करना चाहते है या फिर resize करना चाहते है. जैसे ही आप फोटो सेलेक्ट करेंगे आपके सामने 4 ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे से लास्ट वाला आप्शन क्रॉप फोटो का होगा अगर आप अपनी फोटो को क्रॉप करना चाहते है तो उस ऑप्शन से क्रॉप कर लें. उसके बाद आप फोटो को र्साइज़ करना है उसके लिए आप 800*600 वाला आप्शन सेलेक्ट कर लीजिये. जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपकी फोटो र्साइज़ हो जायेगी और गैलरी में सेव हो जाएगी. आप गैलरी में जाके चेक भी कर सकते है.

HOW TO APPLY CLASS 5th OR 8th BOARD EXAM 2020 | कैसे लागू करें 5 वीं कक्षा या 8 वीं बोर्ड परीक्षा 2020

कक्षा 8 व कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा हेतु ऑनलाइन ऑप्शन शुरू हो गया है और इसकी अंतिम तिथि 20. 12. 2019 है. सबसे पहले हम शाला दर्पण की साइट को ों कर लेंगे फिर आपके सामने एक इंटरफेस आएगा उसमे बोर्ड एग्जाम लिखा होगा उसपे क्लिक कर लें. क्लिक करने क बाद आपके सामने बोर्ड एग्जाम क लिए जो ऑप्शन है वह आ जायेगा, उस पेज पे आपको एक लिंक मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है. ऑप्शन खोलने क बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस सामने आता है जहाँ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट नोट लिखे गए है इन्हे अच्छे से पढ़ लें. सबसे पहले क्लास सेलेक्ट कर लें उसके बाद सेक्शन सेलेक्ट कर लें फिर गो बटन पे क्लिक कर दें. Go बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने सूचि show हो जायेगी. उसके बाद विद्यार्थी की सारी डिटेल चेक कर लें उसके बाद ही अप्लाई बटन पर क्लिक करें.

जब हम अप्लाई बटन पे क्लिक करते है तो उसकी सारे डिटेल शो हो जाएगी. क्लिक करते ही एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा उसमें आपको एक एक डिटेल को कंफर्म करते जाना है. उसके बाद कन्फर्म बटन पे क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा इसमें सब कुछ वही शो होगा लेकिन इसमें निचे की तरफ बप्ल स्टेटस षि होगा तोह सेव बटन पे क्लिक कर दें. उसके बाद बच्चे का फोटो अपलोड करना है ध्यान रखें कि फोटो का साइज 20 कब से कम हो. उसके बाद फाइनल सबमिट कर दें.

Read More:- ICT in hindi | What is ICT