सूचना- 18/7/16
हिंदी विभाग की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि
20 जुलाई से द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाएं दिए गए
टाइम-टेबल के अनुसार शुरू हो जाएँगी.
सूचना- 2/8/16
हिंदी विभाग की सभी छात्राओं और सदस्यों को सूचित किया जाता
है की दिनांक6/8/16 को हिंदी साहित्य सभा की GBM निश्चित
की गयी है.
स्थान: कॉन्फ्रेंस हॉल
समय: 1:30 दोपहर
कृपया समय से पहुंचकर अपने सुझाव और सहयोग प्रदान करें.
मुद्दे-
1. वर्ष 2016-17 के लिए कार्यक्रमों की योजना
2. वर्ष 2016-17 के लिए सभा की कार्यकारिणी के चुनाव की
योजना
3. अन्य
सूचना- 4/8/16
हिंदी विभाग के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है की हिंदी
साहित्य सभा की GBM को किन्हीं विभागीय अनिवार्यताओं के
कारण स्थगित किया जा रहा है. अगली सूचना जल्द ही दी जाएगी.
सूचना- 4/8/16
हिंदी विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है
की दिनांक 5/8/16-11/8/16 तक विभाग की दो
प्राध्यापिकाएं डॉ. हर्षबाला शर्मा एवं डॉ. उमा गुप्ता कॉलेज द्वारा
आयोजित 'latex वर्कशॉप' में व्यस्त रहेंगी. अतः इस दौरान
उनके द्वारा ली जाने वाली कक्षाओं की नयी व्यवस्था इस प्रकार
है-
डॉ. हर्षबाला शर्मा
डॉ. उमा गुप्ता
For B.A.(Hons.)Hindi Sem-1
For B.A.(Prog.)Hindi-A Sem-3
सूचना-17/08/16
हिंदी विभाग की सभी छात्राओं और सदस्यों को सूचित किया जाता है कि इस सत्र के लिए हिंदी विभाग की पहली SFC एवं हिंदी साहित्य सभा की पहली GBM आयोजित की जा रही है. कृपया समयानुसार उपस्थित होकर अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान करें.
दिनांक: 22 अगस्त 2016
समय: सुबह 11 बजे
स्थान: कॉन्फ्रेंस हॉल
सूचना: 22/8/16
हिंदी विभाग की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हिंदी साहित्य सभा की कार्यकारिणी (वर्ष 2016-17) का गठन किया जाना है. जिसके लिए चुनाव की रूपरेखा और सम्बंधित नियमावली के लिए निम्न लिंक देखें-
हिंदी साहित्य सभा चुनाव (वर्ष 2016-17)
सूचना: 22/8/16
हिंदी विभाग की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हिंदी साहित्य सभा अपने वार्षिक स्टूडेंट सेमीनार का आयोजन करने जा रहा है. जिसके लिए इच्छुक छात्राएं अपने नाम चयनित विषयों सहित दिनांक 30/8/16 तक अपने कक्षा प्रतिनिधि के पास जमा करा दें. अंतिम तारीख़ के बाद प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
सूचना: 2/9/16
छात्राओं द्वारा दिए गए विषयों पर कार्य करने की सुविधा की दृष्टि से निर्देशकों की सूची जारी की जा रही है. यह छात्राओं की ज़िम्मेदारी होगी की वह अपने निर्देशक से मिलें और उनसे सहायता प्राप्त करें. शोध-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख़ 28 सितम्बर है. इस तिथि के पश्चात् कोई भी पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. किस पत्र को स्टूडेंट सेमिनार में मंच दिया जाएगा इसका निर्णय विभाग का होगा, जो कि अंतिम और सर्वमान्य होगा. हार्ड कॉपी के साथ पत्र की सॉफ्ट कॉपी भी अनिवार्य होगी. सभी छात्राओं को विभाग की ओर से शुभकामनाएँ.
सूची इस प्रकार है-
डॉ. चंद्रकांता किनरा
डॉ. हर्षबाला शर्मा
डॉ. रेखा उप्रेती
डॉ. रिम्पी खिल्लन सिंह