विभिन्न करियर विकल्प


करियर

हमारे विद्यार्थी हिन्दी भाषा से जुड़े विविध क्षेत्रों में कार्य करते रहे हैं और निरंतर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं जिनमें से प्रमुख क्षेत्र निम्न हैं ---

· विद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यापन एवं शोध कार्य

· प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया

· अनुवाद

· रचनात्मक लेखन

· भाषा विज्ञान और भाषा शिक्षण

· सिविल सेवाएँ

. राजभाषा अधिकारी

बैंकों में हमारे विद्यार्थी विविध पदों पर कार्य कर रहे हैं जिनमें राजभाषा अधिकारी का पद सबसे महत्वपूर्ण है. विद्यार्थी विविध कार्यालयों में अधिकारी वर्ग के पदों पर भी कार्य कर सकते हैं और कर रहे हैं| देश-विदेश में जिस प्रकार हिंदी शिक्षण और प्रशिक्षण की माँग निरंतर बढ़ रही है, उससे हिंदी के क्षेत्रों का निरंतर विकास हो रहा है और विद्यार्थियों के लिए करियर की संभावनाएँ उसी अनुपात में निरंतर बढ़ रही हैं |