Welcome to the

 Hanumant High School

 Newsletter

Pre-Primary - Activity - Shadow Art

Shadow art is like a magical world where shadows become live. We can use our creativity and imagination to make beautiful pictures and tell stories with shadows. Our Jr kg class embarked on an exciting journey into the world of shadow art. 

Our learners also experienced the fun of Shadow art by doing it in the STEM class room. They were free to choose their objects and make their own art by sketch pens, crayons  and color pencils. 

The activity was concluded with the question- answer session. This activity was not only fun but also a valuable learning experience that allowed our little artists to explore creativity, light, and shadows.

Primary - Activity - Human body Organs

Organs are specialized structures within the human body that perform specific functions essential for maintaining life. They composed of various tissues, cells, nerves and work together to ensure the body functions effectively.

The activity conducted in grade III A on 12th September 2023, in this activity students explore different types of organs and in forms of models and charts and categorized their functions.

Secondary - Activity - Global warming & Acid rain

Students of Hanumant High School of grade VIII conducted a group discussion on13 th September 2023. The topic was ‘Global warming and Acid Rain’ in the classroom. There were four groups in discussion. The aim of this group discussion was to enhance the confidence, communication skills, leadership quality and thinking capacity. Group discussion plays a vital role in a student’s life. Group discussion in the classroom is not only beneficial for the students’ social skills but also enhance their educational development and learning too. Overall the discussion was positive because each and everyone in the group contributed good information. Everyone listened with the utmost interest when other members were sharing their ideas. The group discussion gradually brings everyone in mainstream by boosting their self-confidence.

Hindi Week

स्व-रचित कविता पाठ गतिविधि

हिंदी सप्ताह के इस अवसर दिनांक ११ सितम्बर २०२३ को कक्षा छह से दस के छात्रों के लिए “हिंदी स्व-रचित कविता पाठ गतिविधि” का आयोजन किया गया | विद्यालय के छात्रों ने हिंदी कई सारे विषयों पर “हिंदी स्व-रचित कविता पाठ गतिविधि” में सहभाग लिया | इसका मूल उद्देश्य यह था कि छात्रों में सृजनात्मक शैली के साथ वाचन एवं संभाषण शैली का विकास होकर छात्र अपने विचारो को क्रमबद्ध ढंग से व्यक्त करने का प्रयास करें |

20230912_134430.mp4
20230912_134337.mp4
20230912_120500.mp4
20230912_095857.mp4
20230912_121824.mp4
20230912_133834.mp4
20230912_095442.mp4
20230912_134031.mp4
20230912_130238.mp4

नारा लेखन गतिविधि

हिंदी सप्ताह के इस अवसर पर दिनांक १२ सितम्बर २०२३ कक्षा छ: से लेकर दसवीं के छात्रों के लिए “हिंदी नारा लेखन गतिविधि का ” का आयोजन किया गया | विद्यालय के छात्रों ने हिंदी नारा लेखन गतिविधि में सहभाग लिया | इसका मूल उद्देश्य यह था कि छात्रों में सृजनात्मक शैली के साथ लेखन शैली का विकास होकर छात्र हिंदी भाषा को समझें और हिंदी के प्रति रूचि निर्माण हो |

आशुभाषण गतिविधि

हिंदी सप्ताह के इस अवसर दिनांक १३ सितम्बर २०२३ को कक्षा छह से दस के छात्रों के लिए “हिंदी आशुभाषण गतिविधि का ” का आयोजन किया गया| विद्यालय के छात्रों ने हिंदी कई सारे विषयों पर “हिंदी आशुभाषण गतिविधि” में सहभाग लिया | इसका मूल उद्देश्य यह था कि छात्रों में वाचन कौशल का विकास हो |

रैली

रैली “हिंदी राष्ट्र भाषा मेरा अभिमान”

हिंदी दिवस के उपलक्ष में हनुमंत हाई स्कूल के छात्रों द्वारा महुवा नगर में प्रभात रैली “हिंदी राष्ट्र भाषा, मेरा अभिमान” का आयोजन किया गया | इस रैली में विद्यालय के हिंदी अध्यापक और अध्यापिकाओं एवं अन्य सहयोगी अध्यापकों के नेतृत्व में १०० छात्र /छात्राओं ने हिंदी भाषा से सम्बन्धित अनेक नारों के बैनर के साथ नारे लगाते हुए उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया | छात्रों ने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ाने हेतु नगर के गणमान्य व्यक्तियों से हिंदी भाषा में प्रतिज्ञा करवायी | रैली महुवा शहर के कुबेर बाग़ से प्रारंभ होकर गाँधी बाग़ होते हुए वासी तलाव पर सफलता पूर्वक समाप्त हुई | रैली का महुवा शहर वासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और रैली की सफलता के सम्बन्ध में अपने विचार भी प्रकट किए |

20230914_091815.mp4
20230914_090514.mp4

विज्ञापन लेखन गतिविधि

हिंदी सप्ताह के इस अवसर दिनांक १५ सितम्बर २०२३ को कक्षा नवमीं और दसवीं के छात्रों के लिए “हिंदी विज्ञापन लेखन गतिविधि का ” का आयोजन किया गया | विद्यालय के छात्रों ने हिंदी का प्रचार प्रसार हेतु हिंदी नारा लेखन गतिविधि में सहभाग लिया | इसका मूल उद्देश्य यह था कि छात्रों में सृजनात्मक शैली के साथ लेखन शैली का विकास होकर छात्र अपने विचारों को विभिन्न विषयों के विज्ञापनों में अभिव्यक्त कर सकें |

कवि सम्मेलन

“मेरी कविता मेरी जुबानी”

हिंदी सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन करते हुए अन्य बहुत सारे कार्यक्रमों के तहत छात्रों की मुखर अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने के लिए विद्यालय के सभागार में हिंदी बाल कवि समेलन “मेरी कविता मेरी जुबानी” का आयोजन किया गया | इस कवि सम्मलेन में कक्षा १ से कक्षा ५ वीं तक के छात्रों ने विभिन्न कवियों के रूप को अपनाकर उनकी कविताओं का सस्वर वाचन किया तथा कक्षा ६ से ११वीं तक के छात्रों द्वारा स्वरचित कविता का सस्वर वाचन किया गया | मुख्य अतिथि डॉ अनिल माकडिया एवं डॉ निमित व्यास के साथ अन्य गणमान्य अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया |

Creative Teacher's Corner

हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य

Creative Student's Corner

मेरा विदयालय , मेरा सपना

नाम है द्विजा मेरा,सरनेम वाघानी मेरी

 रोल नंबर आठ, हनुमंत है पाठशाला मेरी 

बरसों पहले इस शाला में,

 छोटी बच्ची थी तब मैं आई ,

कभी पढ़ना, कभी लिखना 

कभी उड़ना, कभी आगे बढ़ना 

कभी गलतियों से भी सीखना,

 इस पाठशाला का हर एक कोना  

जैसे लगता बरसों का ठिकाना ।

यहां के अध्यापक जैसे परिवार के लोग   

कभी बनाते फंकी डांसर  

तो कभी पहनाते जोग 

 कभी मुश्किल में जीने के तरीके सिखाते

 तो आसमान छूने की काबिलियत भी देते।

 दोस्त यहाँ के क्या कहूँ ?

 कभी हमदर्द तो कभी शैतान, 

कभी हँसते हँसते रुला दे, 

तो कभी सोते हो तब जगा दे,

यह सब  है धूप और छांव मेरे 

यही मेरे सर दर्द की जैसे चाय ।

आज लग रहा है हो गई हूं बड़ी मैं

 बहुत सीख के और पंख खोल के उड़ी जा रही हूं मैं ,

कुछ भी ऐसा नहीं यहाँ पर

 जो नहीं सीख पाई मैं

 प्यार और आशीर्वाद लेकर 

आगे बढ़ती जाऊंगी मैं ।

माना आयेंगी मुश्किलें हजारों यहाँ

बुलंद हौसलों से बदल दूंगी उसकी दिशा ।

कोशिशें करते रहना ही मकसद है यहाँ

हारकर बैठना ना सीखना है यहाँ ।

दोस्ती करली है पक्की अपने हौसलों से

 न हिला सके अब आंधी या तूफान मुझे,

 टूट कर बिखर जाते हैं कई कई यहाँ ,

कामयाब वही हुआ जो मुस्कुरा के चलते रहा।

 माना ठोकरे- नाकामयाबी मिलती है शुरुआत में, 

पर संघर्ष ही कामयाबी की पहली सीढ़ी मानती हूं मैं।

 चमकते नहीं सितारे अँधेरे के बिना,

 तो कैसे बिना कुछ किये, चमकेगी किस्मत यहाँ ?

 मिलता नहीं केवल कुछ भी सोचने से    

करुँगी लगातार पीछा अपने लक्ष्य को पाने में,

बरकरार रखूंगी अपने हौसलों को, बदल दूंगी संघर्षों को सुंदर अवसरों में।

जिसे सर करना है शिखर  सफलता का

 वह बैठता नहीं लेकर सहारा भाग्य का।

 निराशा है कमजोरी की निशानी 

 हरा देती है हमें कभी भी,

 बन के आशावादी और दृढ़ संकल्पी   

फल मीठे जीत के चखती जाऊँगी ।

 आंखों में सपने- उम्मीदें हैं 

और दिल में जज्बात लेकर मैं 

एक दिन सफलता के शिखर छू लूँगी मैं...

 हाँ,  हौसले बुलंद कर के

 सफलता के शिखर छू लूँगी मैं।


                         – द्विजा वाघानी

                            कक्षा – 9 अ

मेरा देश सबसे प्यारा

मेरा देश सबसे प्यारा 

भले ही अलग पर है भाईचारा

 हम देशवासी कभी नहीं झुकते 

आधुनिकता के दौड़ में कभी नहीं रुकते 

हम हैं भारतीय और हम में है 

बोल ऋषि सुनक और सुंदर पिचाई 

जैसे हुए इधर सफल 

गुजरात से लेकर असम तक

 तमिलनाडु से लेकर जम्मू कश्मीर तक 

बस एक ही नारा लगाया जाता है

 भारत माता की जय 

यह हमारे देश में हर एक जगह गाया जाता है 

हमें हमारा ध्वज है सबसे प्यारा हम आदर करते हैं

 उसका साल के पूरे महीने , भारत की संस्कृति पूरे विश्व में मानी जाती है

 भारत की हर एक गली में भारत की जय जयकार सुनाई जाती है ||

                                                                    – मन सोपारिया

                             कक्षा – ९ ब

Parents Feedback

IMG_4360.MOV
IMG_4355.MOV
IMG_4358.MOV
IMG_4359.MOV
IMG_4353.MOV
IMG_4352.MOV
YouTubeFacebookInstagramLink

REACH US

RBK Hanumant High School (CBSE)

Mahuva-Bhavnagar Bypass,

National Highway, Mahuva,

Gujarat 364 295.

Tel: +91 95371 37734