आगमन व् प्रस्थान - Arrival and Dismissal

विद्यार्थियों के लिए सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहती है। आगमन के समय आपके बच्चे की शिक्षिका अथवा आया उपस्थित रहेंगी। कृपया अपने बच्चे को विद्यालय परिसर में अकेले छोड़कर ना जाएँ। यदि आपका बच्चा स्वस्थ नहीं है, तो अन्य बच्चों की कुशलता के लिए उसे तब तक घर पर रखें जब तक वह ठीक नहीं हो जाता। बच्चे के अनुपस्थित अथवा स्वस्थ ना होने पर ईमेल द्वारा विद्यालय में सूचना दें। ज्यादा अनुपस्थिति से बचने की कोशिश करें, इससे बच्चे की पढ़ने एवं विद्यालय में रहने की योग्यता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। किसी भी परिस्थिति में स्कूल में बिना बताए छात्र अनुपस्थित नहीं रह सकते।

All Saturdays and Sundays are Holiday at the school. Upon arrival, you will be greeted by your child’s teacher or helpers. Please don’t leave children unattended in the school premises. If your child is sick, so to ensure the safety of other kids, you must keep him/her home, till the child is symptom free, fit & healthy to return to Gyankriti. Notify the school office by Email, if child is on leave or not well. Absenteeism should be strictly avoided, as it affects learning capability and adjusting capacity of the child at the school. Under no circumstance should a student remain absent without informing the school.

देर से आने के परिणाम - Consequences for late arrivals

किसी भी स्थिति में विद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कृपया प्रवेश द्वार पर व्यर्थ में वाद-विवाद न करें। ज्ञानकृति नियमितता व् समयपालन के लिए बहुत सख्त है। अभिभावकों के लिए आचार संहिता भी पढ़ें।

Not allowed in the school under any circumstance. Please don’t argue unnecessarily at the gate, Gyankriti is very strict about regularity and punctuality. Also read the Code of Conduct for parents.


केवल वे लोग जो प्राधिकरण कार्ड लेकर आते है, वही बच्चों को स्कूल से ले जा सकते है। यह कार्ड लाना पालकों सहित सभी के लिए अनिवार्य है।

कृपया अपने बच्चे को स्कूल से निर्धारित समय पर ही लेने आये। किन्तु कर्मचारियों एवं उनके बहुमूल्य समय का आदर करते हुए, जो अभिभावक 15 मिनट से ज्यादा देरी से बच्चे को लेने आते हैं, उन पर 20 रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगाया जायेगा। प्रस्थान समय से पहले हम बच्चों को जाने की अनुमति नहीं देते हैं। बच्चे की चिकित्सीय आपातकाल या किसी बहुत नज़दीकी रिश्तेदार की मृत्यु अपवाद हैं।

Only the person showing Authorization Card will be allowed to pick up your child. Authorization ID is required for everyone including parents.

Please be prompt in picking up your child. In order to be respectful of our staff and their time, parent who arrive later than 15 minutes will be fined Rs. 20 per day. We don’t allow the children to leave before departure time. Only exceptions are medical emergency situation of the child and death of very close relative.