सुसंस्कारी संतान हेतु गर्भ पूर्व तैयारी

ऑनलाइन अल्प-अवधि मॉड्युलर कोर्स Online Short-term Modular Course

पंजीयन  / शुल्क भुगतान का लिंक इस वेबपेज के अंत में दिया गया है Registration / Fee Payment link is given at the end of this webpage

कोर्स का नाम  Course Name: सुसंस्कारी संतान हेतु गर्भ पूर्व तैयारी

विभाग / Department: Department of Scientific Spirituality

शिक्षक / Instructor: Dr. Gayatri Sharma (Shantikunj) and Team ( garbhotsav@dsvv.ac.in )

दिनांक / Date: 1 से 8 जून 2024 / 1 to 8 June 2024

पंजीयन हेतु अंतिम तिथि / Last Date for Registration: 24 May 2024 @ 2PM

समय / Time: प्रात: 10:00 से 11:30 बजे तक / 10:00AM to 11:30AM

भाषा / Language: मिली-जुली (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Mixed (Hindi and English) (कोर्स में कुछ भाग सिर्फ हिन्दी में या सिर्फ अंग्रेजी में भी हो सकते हैं) (Some parts of the course can be Only in Hindi OR Only in English)

सीट / Seat: 50

उम्र / Age: 18 वर्ष या उससे अधिक / 18 years or more

कोर्स कोड / Course Code: 2024011801

कोर्स का शुल्क / Course Fee: रुपए 520/- (रुपए पाँच सौ बीस) Rs. 520/- (Rupees Five Hundred and Twenty)

कोर्स के मुख्य बिंदु / Main Points of the Course: 

* गर्भ पूर्व तैयारी का ज्ञान विज्ञान

* गर्भ पूर्व तैयारी में योगाभ्यास

* गर्भ पूर्व तैयारी में आहार

* गर्भ पूर्व तैयारी में आदर्श दिनचर्या

* दाम्पत्य जीवन के मौलिक सिद्धांत

* सफल जीवन के स्वर्णिम सूत्र

प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र पाने हेतु निम्नलिखित आवश्यकताएँ पूर्ण करनी होंगी (सिर्फ प्रतिभागिता का ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा) The following conditions have to be fulfilled in order to get Certificate of Participation (only e-certificate of participation will be given):

* उपस्थिति / Attendance: कम से कम 60% / At least 60%

* ऑनलाइन परीक्षा में अंक / Marks in the Online Examination: कम से कम 50% / At least 50%

* कोर्स के अंत में फीडबैक फॉर्म भरना / Filling the Feedback Form at the end of the Course

* फीडबैक फॉर्म में अपने फोटो पहचान-पत्र की प्रति प्रदान करना (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि), जिसमें उम्र का भी प्रमाण हो / Providing a copy of your Photo-ID (Aadhar Card, Passport, etc.) (which also has your Age proof) in the Feedback Form

नोट:

* कोर्स के समाप्त होने की तिथि से दस दिन के अंदर - फीडबैक फॉर्म अवश्य भर दिया जाना चाहिए

* कोर्स के समाप्त होने की तिथि से बीस दिन के अंदर - ऊपर दी गई आवश्यकताएँ पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को, प्रतिभागिता का ई-प्रमाणपत्र, ईमेल द्वारा भेजा जाएगा

*‌ कोर्स के समाप्त होने की तिथि से तीस दिन के अंदर - कोर्स से संबंधित जो भी प्रश्न प्राप्त होंगे (प्रतिभागिता का ई-प्रमाणपत्र, आदि से संबंधित प्रश्न), उनका उत्तर दिया जाएगा - (कोई भी प्रश्न, जो इस अवधि के उपरांत प्राप्त होगा, उस प्रश्न पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी)

Note:

* Within ten days from the date of completion of the course - the Feedback Form must be filled

* Within twenty days from the date of completion of the course - e-certificate of participation will be sent via email, to those participants, who will fulfill the above mentioned conditions

* Within thirty days from the date of completion of the course - any question related to the course (about e-certificate of participation, etc.) will be answered - (any question that will be received after this duration, will not be entertained)

सम्पर्क / Contact:

ईमेल / Email: info.stmc@dsvv.ac.in

व्हाट्सऐप(सिर्फ मैसेज) / WhatsApp(message only): +91-9258360665

नीचे दिए गए पंजीयन  / शुल्क भुगतान के लिंक पर क्लिक करने का अर्थ है कि निम्नलिखित बिंदुओं हेतु आपकी सहमति है:

* कोर्स के अंत में जो फीडबैक फॉर्म भरा जाना है, उसमें मैं अपने सचित्र पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) (जिसमें मेरी उम्र का भी प्रमाण होगा) की प्रति प्रदान करूँगी / करूँगा

* मैं सहमत हूँ कि कोर्स का शुल्क जमा हो जाने के बाद, यह शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा

* मैं सारे नियमों एवं शर्तों से सहमत हूँ

By clicking the Registration / Fee Payment link given below, you will be accepting the following conditions:

* I will provide my Photo-ID (copy of Aadhar Card, Passport, etc.) (which will also have my age proof) in the Feedback Form that is to be filled at the end of the course

* I agree that Course Fee once paid will not be Refunded

* I accept all the terms and conditions

--------------

Seats Full

पंजीयन  / शुल्क भुगतान का लिंक - यहाँ क्लिक कीजिए

Registration / Fee Payment link - Click here